देश के नए संसद भवन का रविवार (28 मई, 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन किया गया। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत पूजा से हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूजा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे।
नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक नए आधुनिक संसद भवन को साकार करने के लिए दो साल से अधिक समय से हजारों मजदूर लगातार काम कर रहे हैं। किसी भी राजनीतिक विद्वेष से दूर 60,000 मजदूर और पर्यवेक्षक ऑन-साइट और ऑफ-साइट इमारत को तैयार करने के लिए चुपचाप काम कर रहे हैं।
60,000 मजदूर लगे थे नयी संसद भवन के निर्माण में
शनिवार को उद्घाटन से एक दिन पहले पूरे परिसर को बंद कर दिया गया था। केवल विशेष रूप से जांच की गई कारों, वीआईपी, सुरक्षा कर्मियों, पुलिस और अन्य कर्मचारियों को बूम बैरियर के माध्यम से अंदर जाने की अनुमति दी गयी थी। आयरन गेट 8 पर बैरिकेड्स लगा दिए गए थे जिससे होकर मजदूरों का आना-जाना लगा था।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक राजमिस्त्री, 40 वर्षीय अरुण का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से वह दिन में 12 घंटे काम कर रहे हैं और प्रति माह लगभग 17,000 रुपये कमाते हैं। उन्होंने बताया, “काम लगभग 99 प्रतिशत पूरा हो गया है। हमने दो शिफ्टों में 24×7 काम किया है। हम महामारी के दौरान भी नहीं रुके।” वह याद करते हैं कि इसकी शुरुआत फरवरी 2021 में उन्हें मिले एक फोन कॉल से हुई थी। अरुण ने बताया, “उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं दिल्ली में संसद भवन में काम कर सकता हूं। मैं ज्यादा खुश नहीं हो सकता था। ऐसे अवसर को कौन चूकना चाहेगा?”
21 विपक्षी दलों ने नई संसद के उद्घाटन समारोह का किया बहिष्कार
वहीं, दूसरी ओर 21 विपक्षी दलों ने नई संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर दिया है। विपक्ष मांग कर रहा था कि संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया था, लेकिन वहां उनकी याचिका खारिज कर दी गई।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.